महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए मुफीद होगा जलमार्ग, वाराणसी-प्रयागराज के बीच चलेगा क्रूज 

महाकुंभ से पहले वाराणसी से प्रयागराज की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। श्रद्धालु जलमार्ग के रास्ते वाराणसी से प्रयागराज पहुंचेंगे। दोनों शहरों के बीच गंगा में क्रूज, मिनी क्रूज और मोटर बोट का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही गेज और ड्रेजिंग का काम किया जाएगा। 
 

वाराणसी। महाकुंभ से पहले वाराणसी से प्रयागराज की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। श्रद्धालु जलमार्ग के रास्ते वाराणसी से प्रयागराज पहुंचेंगे। दोनों शहरों के बीच गंगा में क्रूज, मिनी क्रूज और मोटर बोट का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही गेज और ड्रेजिंग का काम किया जाएगा। 

वाराणसी और प्रयागराज जलमार्ग को दुरूस्त कराने के बाद क्रूज और मोटर बोट का ट्रायल रन कराया जाएगा। इस संबंध में प्रयागराज के मेला अधिकारियों, पर्यटन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई है। पहली बार ऐसा होगा कि वाराणसी-प्रयागराज के बीच नई ई-बसों संचालित की जाएंगी। सड़क के साथ ही जलमार्ग को भी श्रद्धालुओं के लिए मुफीद बनाया जा रहा है। 

दरअसल, महाकुंभ के दौरान काशी व प्रयागराज के बीच यात्रियों का दबाव काफी बढ़ जाता है। इस बार तय हुआ है कि जलमार्ग के जरिये श्रद्धालुओं की आवाजाही कराई जाए। इसके तहत जलमार्ग को दुरूस्त कराने की प्रक्रिया चल रही है। इससे सड़क पर दबाव कम रहेगा। वहीं श्रद्धालु आसानी से प्रयाग पहुंच भी जाएंगे। 

गंगा में वाराणसी व प्रयागराज के बीच क्रूज, मिनी क्रूज और मोटर बोट चलाने की तैयारी है। जुलाई के बाद से काम में तेजी आएगी। वहीं काशी प्रयागराज के बीच गंगा का जलस्तर बेहतर हो, इस दिशा में भी काम किया जाएगा। काशी से प्रयागराज के बीच चलने वाले क्रूज और मोटर बोट से विंध्य कारिडोर को भी जोड़ने की तैयारी है।