इसी माह से शुरू होगा वाटर टैक्सी का संचालन, कोचीन से वाराणसी पहुंचेगी सोलर टैक्सी 

काशी भ्रमण पर आने वाले सैलानी अब वाटर टैक्सी से गंगा की सैर करेंगे। 18 जनवरी तक वाटर टैक्सी कोचीन से वाराणसी पहुंच जाएगी। 22 जनवरी से इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है। 
 

वाराणसी। काशी भ्रमण पर आने वाले सैलानी अब वाटर टैक्सी से गंगा की सैर करेंगे। 18 जनवरी तक वाटर टैक्सी कोचीन से वाराणसी पहुंच जाएगी। 22 जनवरी से इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है। 

सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी अधिक है। इसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा होती है। जाम को कम करने के लिए अस्सी व रविदास घाट से काशी विश्वनाथ धाम तक वाटर टैक्सी चलाने की योजना है। अयोध्या में सरयू में भी वाटर टैक्सी का संचालन 22 जनवरी से शुरू होगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में इसको हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उम्मीद जताई जा रही कि उसी वक्त वाराणसी में भी इसका संचालन शुरू हो जाएगा। प्रत्येक वाटर टैक्सी में 50 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। 


सोलर वाटर टैक्सियों के लिए दो जगह बनेंगे चार्जिंग स्टेशन 
हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए गंगा किनारे रविदास व नमो घाट पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। यहां सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली वाटर टैक्सियों को चार्ज किया जाएगा। आईडब्ल्यूएआई के अधिकारियों की मानें तो कोचीन से वाटर टैक्सी रवाना हो चुकी है। पीपीपी माडल के तहत सौर ऊर्जा से संचालित वाटर टैक्सियों का संचालन किया जाएगा।