ज्ञानवापी तहखाने में व्यास परिवार करेगा नियमित पूजा पाठ, 31 वर्ष से बंद तहखाने पर कोर्ट का आदेश
Jan 31, 2024, 15:30 IST
वाराणसी। ज्ञानवापी के व्यासजीके तहखाने में कोर्ट ने नियमित पूजा-पाठ का आदेश दिया है। इस मामले में जिला जज ने रिसीवर को तहखाने में पूजा पाठ व भोग का आदेश दिया है।
जिला जज की अदालत में वादी पक्ष सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र व्यास के एप्लीकेशन पर सुनवाई हुई। जिसमें अदालत ने पुजारी से तहखाने के भीतर की मूर्तियों के नियमित भोग, पूजा पाठ आदि का आदेश दिया है।
बता दें कि यह तहखाना पिछले 31 सालों से बंद था। 17 जनवरी को जिला जज के आदेश पर जिला प्रशासन ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था। कोर्ट ने डीएम को इस तहखाने का रिसीवर नियुक्त किया था।