रामनगर के उद्यमियों ने ज्ञानवापी व्यास जी तहखाने के लिए दान किया सवा किलो का चांदी का आसन
Updated: Feb 9, 2024, 20:38 IST
वाराणसी। व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ शुरू होने पर एक सप्ताह से ज्यादा समय पूरा हो चुका है। अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने तहखाने के भीतर स्थापित विग्रह का दर्शन किया है।
इसी बीच रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के लोगों ने तहखाना यानी तलगृह में विग्रह के लिए सवा किलो चांदी का आसन भेंट किया है। कहा कि तहखाने में पूजा-पाठ शुरू होने से शिवभक्तों में ख़ुशी की लहर है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष देव कुमार भट्टाचार्य ने बताया कि हमलोग ज्ञानवापी के नीचे व्यास जी के तहखाना यानी तलगृह में प्रभु के लिए चांदी की चौकी अर्पित किया है। इसके साथ ही हमने भीतर स्थापित विग्रहों के दर्शन किया है। 31 साल के बाद तहखाने में जो पूजा शुरू हुआ, इसके लिए हम सभी को ख़ुशी है। इस तरह का कार्य देश में होता रहे, देश का विकास हो और शांति बनी रहे।