श्री काशी विश्वनाथ धाम की मतदाता जागरुकता मुहिम का हो रहा प्रभाव, व्यवसायी समिति ने जारी किया पोस्टर

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से मतदाता जागरुकता को लेकर किए जा रहे अभिनव प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। इसका असर लोगों पर हो रहा है। इस मुहिम से प्रभावित होकर व्यवसायी समिति ने शुक्रवार को पोस्टर जारी किया। इसका अनावरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा से करवाया। 
 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से मतदाता जागरुकता को लेकर किए जा रहे अभिनव प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। इसका असर लोगों पर हो रहा है। इस मुहिम से प्रभावित होकर व्यवसायी समिति ने शुक्रवार को पोस्टर जारी किया। इसका अनावरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा से करवाया। 

वाराणसी में मतदान का आंकड़ा बढ़ाने के लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार से भी लोगों से अपील की जा रही है। इसके लिए धाम में बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं टिकट और वेबसाइट के जरिये भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। 

श्री काशी विश्वनाथ धाम की इस पहल का सकारात्मक असर लोगों पर हो रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर पुनर्स्थापित व्यवसायी समिति ने संघ की ओर से पोस्टर्स जारी कर मतदाता जागरूकता हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया। समिति के पदाधिकारियों ने इन पोस्टर्स का अनावरण श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से कॉरिडोर स्थित नीलकंठ भवन कार्यालय में करवाया।