काशी में सजेगा वॉलीबॉल का महाकुंभ, महापौर ने तैयारियों को परखा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया विजन और उनकी विशेष प्रेरणा से काशी एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर अपनी नई पहचान बनाने जा रही है। आगामी 4 से 11 जनवरी 2026 तक सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का भव्य आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
पूर्वांचल में पहली बार होगा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से वाराणसी को इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला है। यह पूर्वांचल के लिए ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि पहली बार इस क्षेत्र में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता काशी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक खेल अधोसंरचना के सुंदर समन्वय को देश के सामने प्रस्तुत करेगी।
खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खिलाड़ियों, कोचों और अन्य आगंतुकों के ठहरने, भोजन और परिवहन की व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हों। स्टेडियम की दर्शक दीर्घा, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का अल्टीमेटम भी अधिकारियों को दिया गया।
‘नंदू’ और ‘नीरा’ बनेंगे आयोजन की पहचान
इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप को खास और यादगार बनाने के लिए शुभंकर के रूप में नंदी से प्रेरित ‘नंदू’ और गंगा डॉल्फिन ‘नीरा’ को चुना गया है। महापौर ने बताया कि खेल की पारदर्शिता और सुचिता बनाए रखने के लिए खिलाड़ियों का औचक एंटी-डोपिंग टेस्ट भी कराया जाएगा। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
देशभर की 73 टीमें लेंगी हिस्सा
इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की 37 और महिला वर्ग की 36 टीमें भाग लेंगी, जिनमें कुल 1022 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति का मानना है कि यह प्रतियोगिता काशी को देश के उभरते हुए बड़े खेल केंद्र के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
लाइव प्रसारण और सांस्कृतिक रंग
प्रतियोगिता के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण FGSNPRO YouTube Channel पर किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के खेल प्रेमी घर बैठे मैचों का आनंद ले सकेंगे। उद्घाटन और समापन समारोह में काशी की लोक संस्कृति, संगीत और परंपराओं की झलक भी देखने को मिलेगी, जिससे खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बनेगा।
समीक्षा बैठक में आरके चौधरी, अशोक अग्रवाल, आरके ओझा, अभिमन्यु सिंह, दिलीप शाह, अभिनव पांडेय और आयोजन समिति के सचिव सर्वेश पांडेय सहित खेल जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। काशी अब पूरी तरह तैयार है, देशभर के वॉलीबॉल सितारों का स्वागत करने के लिए।