सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, सपाजनों ने देवशिल्पी को किया नमन

 

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के अर्दली बाजार स्थित कार्यालय में मंगलवार को निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।

जिला महासचिव आनंद मौर्या की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "विश्वकर्मा जयंती हमें श्रम और निर्माण के प्रति समर्पण की प्रेरणा देती है।" इसके साथ ही, उन्होंने भगवान विश्वकर्मा के कार्यों और समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन के प्रथम देवता के रूप में संबोधित करते हुए कहा, "विश्वकर्मा जी संसार के पहले वास्तुकार माने जाते हैं, जिन्होंने श्रम और तकनीकी दक्षता के महत्व को स्थापित किया।"

इस आयोजन के मुख्य अतिथि, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, "भगवान विश्वकर्मा ने समाज में श्रम के माध्यम से सृजन की सार्थकता को स्थापित किया। उनकी तकनीकी कुशलता और श्रमशीलता सभी के लिए प्रेरणादायी है।"

कार्यक्रम में विजय यादव विज्जु, उमेश प्रधान, जितेंद्र यादव, हरिशंकर विश्वकर्मा, आर.पी. यादव, संदीप लोहार, हीरू यादव, चंद्रशेखर सिंह, रामकुमार यादव, आकाश विश्वकर्मा, राजू यादव, धर्मवीर पटेल, विनोद मास्टर, संजू विश्वकर्मा, विजय टाटा, शुभम यादव और विनोद शुक्ला ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समापन विश्वकर्मा समाज के योगदान और श्रम के महत्व पर जोर देते हुए किया गया।