विशाल सिंह बने यूपी के नये सूचना निदेशक, काशी विश्वनाथ धाम को लेकर पीएम खुद कर चुके हैं विशाल की सराहना, श्रीरामलला मंदिर निर्माण की भी संभाली थी जिम्मेदारी
अबतक सूचना निदेशकर रहे शिशिर को मिली विशेष सचिव एमएसएमई और मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग की जिम्मेदारी
विशाल सिंह ने ही काशी विश्वनाथ धाम और श्रीरामलला के मंदिर के निर्माण की संभाली थी जिम्मेदारी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के नये सूचना निदेशक आईएएस विशाल सिंह को बनाया गया है। बता दें कि विशाल सिंह पहले वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी रहे हैं, जिनके नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी धाम ने आकार लिया। विशाल सिंह ने न केवल शुरुआती समय में काशी विश्वनाथ धाम को लेकर हो रहे प्रोपगैंडा को फेस किया बल्कि मजबूती से उसका मुकाबला भी किया। यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच से उनके कार्यो की सराहना भी की।
वाराणसी और अयोध्या में में बिना किसी प्रभाव और दबाव के विशाल सिंह ने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरीडोर और श्रीरामलला मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी संभाली थी। विशाल सिंह अब यूपी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत आने वाले अति महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं बात करें अबतक सूचना निदेशक रहे शिशिर जी की तो उनके कार्यकाल को भी यूपी के पत्रकार लंबे समय तक याद रखेंगे। पत्रकारों से परिवारजनों की तरह प्रेम और स्नेह रखने वाले शिशिर के इस पद से विदाई की बात को कोई भी पत्रकार पचा नहीं पा रहा है। मृदुभाषी और पत्रकारों की विषम से विषम परिस्थियों में भी उनके साथ खड़े रहने वाले शिशिर का कार्यकाल उत्तर प्रदेश सूचना विभाग का स्वर्णिम कार्यकाल कहा जाएगा।
यूपी में आज 33 आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुए हैं। इनमें वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को जहां मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है, वहीं अबतक जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे एस राजलिंगम वाराणसी मंडल के नये मंडलायुक्त बनाये गये हैं। इसके साथ ही वाराणसी के नये जिलाधिकारी के पद पर आईएएस सत्येन्द्र कुमार को नई नियुक्ति दी गई है। सत्येन्द्र कुमार इससे पहले विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के पद पर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
देखें पूरी लिस्ट