काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में नो व्हीकल जोन का उल्लंघन, सड़क पर जाम लगाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई, 14 ई-रिक्शा व ऑटो सीज
वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में नो व्हीकल जोन का उल्लंघन करने और सड़क पर जाम लगाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने 14 ई-रिक्शा व आटो को सीज कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में खलबली मची रही।
पुलिस द्वारा मैदागिन से गोदौलिया तक के नो व्हीकल जोन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 14 अवैध ई-रिक्शा और ऑटो को सीज किया गया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त काशी-जोन के नेतृत्व व अपर पुलिस उपायुक्त तथा सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के पर्यवेक्षण में थाना चौक पुलिस बल द्वारा की गई।
चेकिंग के दौरान बिना परमिट, बिना बारकोड तथा अवैध रूप से संचालित वाहनों को चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए सीज किया गया। चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक उमेश चंद्र विश्वकर्मा, यशवंत सिंह, गंगा प्रकाश यादव, जगदीश यादव, राजेश कुमार यादव तथा कांस्टेबल सुनील त्रिपाठी, संतोष सिंह, पारुल कुमार और मनोज कुमार शामिल रहे।