मां दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी का वीडियो वायरल, वीडियो बनाने वाले की लोगों ने की पिटाई, ले गये शिवपुर थाने
वाराणसी। मां दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी का एक वीडियो वाट्सएप पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वाराणसी के शिवपुर का निवासी अमित मौर्या एक मीडियाकर्मी है, जिसके द्वारा मां दुर्गा पर अति अशोभनीय टिप्पणी करते हुए उस वीडियो को अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है। इसके बाद उसके मोहल्ले राजराजेश्वरी नगर कॉलोनी के लोगों ने सबसे पहले विरोध जताते हुए शिवपुर थाने की पुलिस में तहरीर देते हुए अमित की गिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं देर शाम एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मां दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले अमित मौर्य को नाराज लोगों द्वारा मारते-धकियाते हुए पुलिस थाना ले जाया जा रहा है।
मोहल्ले के संतोष सिंह, प्रगति सिंह, विरेन्द्र सिंह, अनुराग सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, मनोज सिंह, आलोक सिंह, विनय सिंह, पवन सिंह, आनंद सिंह, अमित सिंह गुड्डू, ललित श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह आदि ने आरोपी अमित मौर्या के खिलाफ हिन्दुओं की भावना आहत करने के लिए शिवपुर पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
इस संबंध में शिवपुर थाना प्रभारी के अनुसार उक्त प्रकरण में तहरीर प्राप्त हो गयी है, अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।