13 लाख की जमीन धोखे से 5 लाख में रजिस्ट्री कराई, सदमे से पीड़िता के पति की मौत, कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

 
वाराणसी। बिना पैसा दिए जमीन की रजिस्ट्री कराने के मामले में न्यायालय के आदेश पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

इस मामले में भगवानपुर के रहने वाले देवी शंकर ने ने नगवां के रहने वाले सुनीता देवी उनके पति बच्चे लाल, अशोक यादव, रोहित पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी कुटरचित करने के मामले में लंका जाने में मुकदमा दर्ज कराया था। देवी शंकर का आरोप है कि उनका भगवानपुर मौज में 680 वर्ग फीट जमीन 13 लाख रुपए में आरोपियों ने तय किया। 

इसके बाद देवी शंकर के खाते में 5 लाख रुपए डालकर 11 जुलाई 2024 को 9 लाख रुपए का फर्जी चेक देकर रजिस्ट्री करा लिया। जमीन 13 लाख रुपए में तय की गई थी। विश्वास में लेकर रजिस्ट्री करने के बाद आरोपी पैसा देने से मुकरने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने रजिस्ट्री के समय दिए गए चेक को वापस ले लिया। 

पैसा खाते में डालने के लिए कहने पर आरोपी गाली गलौज की धमकी देने लगे।इसी सदमे में देवी शंकर के पत्नी सुमित्रा की अक्टूबर 2022 में मौत हो गई। आरोपी बिना पैसा दिए जमीन पर कब्जा कर लिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।