भेलूपुर में ठेला पटरी व्यवसायियों का नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन, पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ विरोध, कहा – 35 दिनों से नहीं लगी दुकान

 

वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत नगर निगम जोनल कार्यालय के बाहर ठेला पटरी व्यवसाय संघ के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लंका थाने की पुलिस द्वारा 3 सितंबर से बीएचयू अस्पताल के बाहर से स्ट्रीट वेंडरों को जबरन हटाया जा रहा है, जो स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे दुकान लगाकर आजीविका चलाना एक वैधानिक व्यवसाय है, और इसके लिए केंद्रीय कानून 2014 में लागू किया गया था। 

व्यवसाय संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने पुलिस और नगर निगम प्रशासन से बार-बार पत्राचार कर अपनी आजीविका बचाने की गुहार लगाई है, लेकिन 35 दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस विरोध के चलते उजाड़े गए पटरी दुकानदारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। इसी के विरोध में बुधवार सुबह 11 बजे ठेला पटरी व्यवसायी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम के भेलूपुर जोनल कार्यालय दुर्गाकुंड पर धरने पर बैठ गए।

पांच सूत्रीय मांगे:

1. लंका नरिया मार्ग पर बीएचयू हॉस्पिटल के गेट के बाहर के क्षेत्र को 2014 के एक्ट के तहत "प्राकृतिक बाजार" का दर्जा देकर वेन्डिंग जोन घोषित किया जाए।
2. स्ट्रीट वेंडरों की आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और पुलिसिया उत्पीड़न को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि वे अपनी दुकानें लगाकर रोजी-रोटी कमा सकें।


3. वेन्डिंग जोन की अनुपस्थिति में वेंडरों को हटाना कानून का उल्लंघन है, इसे रोका जाए।
4. लंका नरिया मार्ग पर अवैध रूप से वेंडरों को हटाने वाले अधिकारियों और दस्ते पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
5. बार-बार जब्त किए गए सामान को सम्मानपूर्वक लौटाया जाए।