राजघाट पुल पर जारी रहेगा वाहनों का आवागमन, एडीसीपी यातायात ने दी जानकारी 

नव वर्ष के मद्देनजर वाराणसी यातायात पुलिस की ओर से काशी विश्वनाथ धाम, नमो घाट व अन्य संभावित भीड़ वाले स्थानों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान राजघाट पुल पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने इसके बाबत जानकारी दी। 
 

वाराणसी। नव वर्ष के मद्देनजर वाराणसी यातायात पुलिस की ओर से काशी विश्वनाथ धाम, नमो घाट व अन्य संभावित भीड़ वाले स्थानों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान राजघाट पुल पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने इसके बाबत जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि नव वर्ष पर काशी में सैलानियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए यातायात पुलिस वाराणसी ने 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया है। इसमें काशी विश्वनाथ मंदिर, अस्सी घाट और नमो घाट के लिए डायवर्जन प्लान का उल्लेख है। नमो घाट पर यदि अत्यधिक भीड़ आएगी तो पड़ाव सूजाबाद से अंतिम विकल्प के रूप में डायवर्जन लागू किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि सामान्य स्थिति में राजघाट पुल पर चार पहिया वाहन, छोटे मालवाहक, इलेक्ट्रिक बसें और दो पहिया वाहनों का आवागमन पहले की तरह जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के कन्फ्यूजन अथवा पैनिक न हों।