राजघाट पुल पर आज तीन घंटे नहीं चलेंगे वाहन, कल से 25 दिनो का ब्लॉक, सिर्फ स्कूली वाहनो को रहेगी छूट
वाराणसी। राजघाट पुल पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। ट्रैफिक विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राजघाट पुल पर क्रेन स्टार्ट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के कारण अन्य चार पहिया वाहनों का आवागमन 20 दिसंबर से 13 जनवरी तक (कुल 25 दिन) के लिए बंद रहेगा। इस अवधि में आम नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा। ट्रायल के तौर पर शुक्रवार को तीन घंटे वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। 12 से तीन बजे तक पुल पर सिर्फ बाइक और पैदल यात्री ही जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मरम्मत कार्य के चलते भारी और चार पहिया वाहनों को राजघाट पुल से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ताकि कार्य सुचारु रूप से और सुरक्षित तरीके से पूरा किया जा सके। हालांकि, स्कूली बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बसों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। स्कूल बसें निर्धारित समय के अनुसार पुल से आवागमन कर सकेंगी।
ट्रैफिक विभाग ने बताया कि 19 दिसंबर की रात 12 बजे से लेकर 12 बजे दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी रहेगा। इस दौरान नमो घाट से पड़ाव चौराहा और पड़ाव से नमो घाट की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी और चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 9 बजे से 10 बजे तक तथा दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक स्कूल बसों को पुल से गुजरने की अनुमति दी जाएगी, जिससे छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इसके अतिरिक्त, ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि राजघाट पुल पर वाहनों के प्रवेश पर रोक के दौरान शहर में यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों का उपयोग न करें। ट्रैफिक विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह व्यवस्था अस्थायी है और मरम्मत कार्य पूरा होते ही राजघाट पुल को पुनः सामान्य आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।