बकाया शमन शुल्क न जमा कराने वालों पर वीडीए करेगा कार्रवाई, सील भवनों के बेसमेंट खाली कराकर बनाएंगे पार्किंग
वाराणसी। विकास प्राधिकरण के सभागार कक्ष में बुधवार को अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा की अध्यक्षता में जोन-1 और जोन-2 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें लंबित शमन मानचित्रों की प्रकरणवार समीक्षा की गई। इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। विकास प्राधिकरण की ओर से बकाया शमन शुल्क जमा न कराने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सील किए गए भवनों के बेसमेंट में पार्किंग बनाई जाएगी।
जोन-1 (शिवपुर, सिकरौल एवं विन्यास वार्ड) में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक शमन शुल्क के रूप में ₹10,50,000 की राशि एकत्र हुई है। वहीं, अप्रैल 2024 से अब तक जोन-1 में कुल ₹12,24,78,676 का शमन शुल्क प्राप्त हुआ है। जोन-2 (सारनाथ, आदमपुर, जैतपुरा एवं विन्यास वार्ड) में इसी अवधि में ₹12,89,708 और अब तक कुल ₹8,82,46,174 की धनराशि एकत्र की गई है।
अपर सचिव ने बकाया शमन शुल्क न जमा करने वाले निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन व विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही, सील किए गए निर्माण स्थलों की जांच कर बेसमेंट को खाली कराते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण पर जोर देते हुए यह निर्देश दिया गया कि सभी शिकायतों का निपटारा अधिकतम एक सप्ताह में कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त, शहर में हो रहे अनियोजित विकास और अवैध प्लाटिंग की पहचान कर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के अंत में डॉ. शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सौंपे गए कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।