वीडीए ने सील कराया अवैध निर्माण, पुलिस की अभिरक्षा में किया सुपुर्द
वाराणसी। विकास प्राधिकरण के दायरे में अनाधिकृत रूप से कराये जा रहे निर्माण पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रवर्तन दल ने रामनगर में अनाधिकृत निर्माण को सील करा दिया। वहीं पुलिस की अभिरक्षा में निगरानी के लिए सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
रामनगर वार्ड अन्तर्गत प्रबन्धक ड्रीम सोल्युशन फनी्रचर हाऊस प्राइवेट लिमिटेड, मौजा-कादोपुर,पट्रोल पम्प के सामने वार्ड-रामनगर में हो रहे अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के तहत 10 अगस्त 2023 को नोटिस जारी की गई थी।
वीडीए प्रवर्तन दल की टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची और अनाधिकृत निर्माण को सील करा दिया। निर्माण को रामनगर पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी श्रीप्रकश, अवर अभियन्ता पीएन दुबे आदि मौजूद रहे।