काशी-सारनाथ एक्शन प्लान को लेकर VDA की बैठक, सौंदर्यीकरण कार्यों में आएगी तेजी
वाराणसी। काशी और सारनाथ के समग्र सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास के उद्देश्य से विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। “एक्शन प्लान फॉर काशी एंड सारनाथ” के तहत हुई, जिसमें मंडलायुक्त द्वारा 28 जून को आयोजित बैठक के कार्यवृत्त में दर्ज निर्देशों के अनुपालन की दिशा तय की गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण को एयरपोर्ट से गोदौलिया होते हुए मैदागिन तक मुख्य मार्ग के 18 चिन्हित स्थानों के सौंदर्यीकरण का दायित्व सौंपा गया है। इसके लिए प्राधिकरण को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत और दुकानों व भवनों के बीच स्थित कच्चे हिस्सों को पक्का करने का कार्य PWD के समन्वय से VDA द्वारा किया जाएगा।
नगर निगम के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है कि अनियमित साईन बोर्ड हटाकर प्राधिकरण द्वारा डिजाइन किए गए मानक साईनेज लगाए जाएं। विद्युत अनुभाग को पत्र भेजकर ट्रांसफार्मर की फेंसिंग, पोल पेंटिंग एवं इंटरनेट/अन्य तारों के जंजाल को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मीडियन की मरम्मत, पेंटिंग, गमला होल्डर की मरम्मत/हटाने का कार्य प्राधिकरण व नगर निगम द्वारा किया जाएगा।
चिह्नित मार्ग के किनारे भवनों और दुकानों की फसाड पेंटिंग थीम आधारित होगी। पुराने, बदसूरत यूरिनल का पुनः डिज़ाइन, अनाधिकृत होर्डिंग्स/बिलबोर्ड्स को हटाने एवं दीवारों/पुलों से पोस्टर हटाने का कार्य नगर निगम करेगा। मैदागिन से गोदौलिया तक अवैध वाहनों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा अस्थायी/स्थायी बोलार्ड लगाए जाएंगे। ठेले खोमचे को सारनाथ की तर्ज पर डिजाइन कर व्यवस्थित करने हेतु नगर निगम व डूडा को निर्देश दिए गए।
चाय/खाद्य दुकानों को स्टैंडर्ड फसाड डिजाइन के तहत लाने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। गिलट बाजार से गोदौलिया तक 12 प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण व आवश्यकतानुसार पुनः डिज़ाइन का कार्य VDA द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में जिला प्रशासन, अपर नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम, प्राधिकरण के अपर सचिव, नगर नियोजक, निर्माण व विद्युत अनुभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।