अवैध निर्माण पर वीडीए का एक्शन जारी, प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर, भवन सील 

प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में अवैध निर्माण पर वीडीए का एक्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया। वहीं भवन को सील कर दिया। प्रवर्तन दल की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में अवैध निर्माण पर वीडीए का एक्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया। वहीं भवन को सील कर दिया। प्रवर्तन दल की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

मुगलसराय वार्ड के महावलपुर/करवत में सत्यम चौबे पुत्र नाथू बिहारी चौबे ने बिना ले-आउट स्वीकृत कराए चार बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी जानकारी होने पर जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार व अवर अभियंता पीएन दुबे के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। 

वहीं वार्ड-चेतगंज में अंशुल गुप्ता द्वारा भवन संख्या सी०-25/8 ए-3 आर्य नगर पिपलानी कटरा सरोज पैलेस के पीछे, वार्ड-चेतगंज में लगभग 35 X 35 के क्षेत्रफल में बी+जी+3 तलों का निर्माण कर एफएसबी को कवर करते हुए तृतीय तल पर शटरिंग का कार्य किए जा रहा था। निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर निर्माण बंद कराने का आदेश दिया गया था। हालांकि इसका कोई असर नहीं हुआ। इस पर वीडीए की टीम ने भवन को सील कर दिया। जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियन्ता रविन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।