महाशिवरात्रि महोत्सव की पूर्व संध्या पर काशी विश्वनाथ मंदिर में हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मोहा मन

 

वाराणसी। महाशिवरात्रि महोत्सव की पूर्व संध्या पर काशी विश्वनाथ धाम में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से बाबा विश्वनाथ के आंगन को जगमग कर दिया। दर्शक दीर्घा में बैठा हर व्यक्ति जिसने भी इस कार्यक्रम को देखा, वह देखता ही रह गया। 

प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ व काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की प्रथम निशा में लोक गायिका ममता शर्मा ने अपने गीतों से समा बांधा। वहीं डॉ० प्रियाम्वादा तिवारी ने नृत्य के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। 

इस अवसर पर डॉ० हरिप्रसाद पोडियाल ने वाद्य वृन्द के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से आनंद लिया।