वाराणसी से काठमांडु बस सेवा 18 महीने बाद फिर से होगी शुरू, किराया 2 हजार रुपए
वाराणसी। लगभग 18 महीने से बंद पड़ी वाराणसी–काठमांडु बस सेवा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। नेपाल सरकार के निर्देश पर श्रीमंजूश्री बस सेवा समिति नेपाल ने इस अंतरराष्ट्रीय बस सेवा को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है। लंबे समय से बंद रहने के कारण व्यापारियों, विद्यार्थियों और पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब सेवा शुरू होने की घोषणा के बाद लोगों में खुशी है।
सेवा 24 दिसंबर से वाराणसी रोडवेज बस स्टेशन से दो नई बसों के साथ शुरू की जाएगी। बस संचालक गौरव कुमार के अनुसार प्रति यात्री 2000 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। फिलहाल बस सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी, ताकि यात्रियों को नियमित अंतराल पर बेहतर विकल्प मिल सके। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जरूरत पड़ने पर फ्रीक्वेंसी बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।
वाराणसी से बस रात 9 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4 बजे तक काठमांडु पहुंचेगी। इसी तरह काठमांडु से बस शाम 6:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 3:30 बजे वाराणसी लौट आएगी। यह समय-सारिणी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय की गई है, ताकि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने और रास्ते की औपचारिकताएं सुचारू रूप से पूरी हो सकें।
करीब डेढ़ साल बंद रहने के दौरान यात्रियों को निजी वाहनों या महंगे विकल्पों पर निर्भर रहना पड़ रहा था। खासकर नेपाल में रहने वाले व्यापारियों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं। अब बस सेवा शुरू होने से एक बार फिर से दोनों देशों के बीच यात्रा, व्यापार और सांस्कृतिक संपर्क को नई गति मिलने की उम्मीद है।
बस संचालकों और यात्रियों का कहना है कि यह सेवा भारत–नेपाल मैत्री का महत्वपूर्ण प्रतीक भी है, इसलिए इसके पुनः शुरू होने का बड़ा स्वागत किया जा रहा है।