वाराणसी : फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, छठ पूजा करने मायके गई थी पत्नी 

रामनगर थाना के गोलाघाट मोहल्ले के बटेश्वर हनुमान मंदिर गली स्थित मकान के कमरे में युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी छठ पूजा करने के लिए अपने मायके गई हुई थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
 

रिपोर्टर – डा. राकेश सिंह 
वाराणसी।
रामनगर थाना के गोलाघाट मोहल्ले के बटेश्वर हनुमान मंदिर गली स्थित मकान के कमरे में युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी छठ पूजा करने के लिए अपने मायके गई हुई थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

चंदौली में जज के पेशकार पद से रिटायर जगतनाथ प्रसाद पटेल गोलाघाट स्थित बटेश्वर हनुमान मंदिर के थोड़ा आगे मकान बनवाकर रहते हैं। इनके तीन बेटे हैं। रामनगर के अलावा दो अन्य जगहों पर इनका मकान हैं। यहां इनका छोटा बेटा धीरज (37) अपनी पत्नी ममता और दो बेटों के साथ रहता था। धीरज शादी विवाह में बिजली सजावट और स्टेज़ डेकोरेशन का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। इधर एक हफ्ते से पत्नी ममता छठ पूजा के अवसर पर बिहार के भभुआ स्थित अपने मायके गई हुई थी। सोमवार को सुबह ममता ने धीरज को लगातार दर्जनों बार फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल नहीं उठा। 

ममता ने पड़ोसी को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पड़ोस के लोगों ने खिड़की का दरवाजा जोर से धकेला तो खिड़की खुल गई। अंदर झांककर देखा तो धीरज पंखे से मोफलर के सहारे लटका हुआ था। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी ममता को दी। उसने परिजनों को बताया। थोड़ी देर बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।