वाराणसी : कहासुनी के बाद चिकन फ्राई की दुकान लगाने वाले किशोर को मारी गोली, इलाके में दहशत
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया इलाके में चिकन फ्राई की दुकान लगाने वाले करन गुप्ता (14 वर्ष) को गोली मार दी गई। कहासुनी के बाद हमलावर ने देशी पिस्तौल से फायरिंग कर दी। गोली किशोर के हांथ में लगी है। उसे कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
साजन सोनकर पर गोली चलाने का आरोप
घटना में साजन सोनकर नामक युवक पर करन गुप्ता को गोली मारने का आरोप है। बताया जा रहा है कि साजन ने करन के बड़े भाई से हो रहे विवाद के बीच गोली चला दी, जो करन गुप्ता के हाथ में जा लगी। लोगों के अनुसार पास के ही सोनकर बस्ती में रहने वाले आकाश सोनकर और साजन सोनकर की तरूण से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बीच ही साजन सोनकर ने देसी पिस्टल निकाल ली। इस पर करन ने पिस्टल को पकड़ लिया तो साजन फायरिंग करने लगा। देसी पिस्टल से निकली एक गोली करन के दाएं हाथ की कलाई को आर-पार करते हुए अंगुली के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई।
घटना की जानकारी के बाद ही पुलिस के आलाधिकारी अलर्ट दिखे। भेलूपुर थाने की पुलिस गोली मारने वाले मनबढ़ और उसके दोस्त की तलाश कर रही है। मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। एडीसीपी काशी नीतू सहित एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा, थानाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित अन्य अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।