वाराणसी : हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा
वाराणसी। हमलावरों की पिटाई से घायल लंका थाना के नैपुरा कला गांव निवासी अनिल राय (25 वर्ष) की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों में जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस पर हमलावरों में शामिल दो मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर शांत कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नैपुरा कला निवासी अनिल राय की शनिवार की रात हमलावरों ने पिटाई कर दी थी। युवक को मारपीटकर अधमरा कर दिया था। रविवार की सुबह गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अनिल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात में अनिल की मौत हो गई। अनिल की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना में शामिल दो मुख्य आरोपितों को तो गिरफ्तार ही नहीं किया।
सूचना के बाद लंका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस के मुकदमा दर्ज किया है।