वाराणसी: पहाड़िया पोखरे में युवक ने कूदकर की आत्महत्या, एनडीआरएफ ने किया शव बरामद, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

 

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के पहड़िया पोखरे में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई, जहां 24 वर्षीय युवक परमानंद पटेल ने पोखरे में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। 

एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। एनडीआरएफ टीम की अगुवाई इंस्पेक्टर अजय सिंह और सहायक कमांडर उप निरीक्षक जगदार सिंह ने की। 

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक परमानंद पटेल, पिता शीतला प्रसाद पटेल, वाराणसी के रमरेपुर, थाना लालपुर-पांडेयपुर का निवासी था। परमानंद अपने परिवार में सबसे छोटा था, उसके दो बड़े भाई और एक बहन हैं। इसी साल, 23 मई को उसकी शादी हुई थी।

सुबह के समय, अज्ञात कारणों से परमानंद ने पोखरे में छलांग लगा दी, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग भारी संख्या में जमा हो गए, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।