वाराणसी : युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट मिला, छानबीन में जुटी पुलिस
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना के बीएलडब्लू प्रशासनिक भवन के सामने 40 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें उसने जिंदगी से तंग आकर यह कदम उठाने की बात कही है। पुलिस परिजनों को सूचित करने के साथ ही घटना की छानबीन कर रही है।
मृतक की शिनख्त रोहनियां थाना क्षेत्र के मड़ाव निवासी मिथिलेश चौहान के रूप में हुई। वह कंप्यूटर बनाने का कार्य करते थे। पिछले कुछ दिनों से काम छोड़ दिया था। रविवार को बीएलडब्ल्यू प्रशासनिक भवन के सामने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की।
मिथिलेश की शादी मऊ निवासी सोनम चौहान के साथ हुई थी। पिता गांव में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं। मिथिलेश चौहान चार भाइयों में सबसे बड़े थे। मिथिलेश को दो लड़कियां और एक लड़का है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
बीएलडब्लू चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी ने बताया कि युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें युवक ने अपनी जिंदगी से तंग होने की बात लिखी है। उसने आगे लिखा है कि भगवान मुझे अगला जन्म देना, तो अच्छा आदमी बनाकर भेजना।