वाराणसी : लिफ्ट की चपेट में आया युवक, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर में भर्ती

दशाश्वमेध थाना के बड़ादेव स्थित भवन की लिफ्ट की चपेट में आने से इलेक्ट्रानिक दुकान का कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। 
 

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना के बड़ादेव स्थित भवन की लिफ्ट की चपेट में आने से इलेक्ट्रानिक दुकान का कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। 

खोजवां निवासी शुभम (24 वर्ष) बड़ादेव स्थित इलेक्ट्रानिक की दुकान में काम करता है। बुधवार की शाम वह बिल्डिंग की लिफ्ट की चपेट में आ गया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोग जुट गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। उसका उपचार चल रहा है।