वाराणसी : भाई की बारात जाने से एक दिन पहले युवक की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां
वाराणसी। चोलापुर थाना के चंदापुर गांव में चचेरे भाई की बारात जाने से एक दिन पहले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझाकर शांत करा दिया।
चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर निवासी सुभाष का पुत्र अंकित राम (23) के चचेरे भाई की शादी थी। इसके लिए भत्तवान था। अंकित सब्जी लेने के लिए बाजार जा रहा था। उसी दौरान चंदापुर-आयर लिंक मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली को अंकित ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और ट्रैक्टर उसे कुचलता हुआ आगे निकल गया।
अंकित को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव सड़क पर रखकर चक्काजाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझाकर शांत करा दिया। अंकित बीए फाइनल ईयर का छात्र था। वह फोटोग्राफी का काम भी करता था। अंकित की मौत के बाद उसकी मां सीता देवी की हालत बेसुध जैसी थी।