वाराणसी : हरहुआ में बसेगी वर्ल्ड सिटी एक्सपो, घर से 20 मिनट में पहुंच जाएंगे स्कूल, अस्पताल, बाजार
वाराणसी। हरहुआ में वर्ल्ड सिटी एक्सपो बसाई जाएगी। 20 मिनट्स नेबरहुड की अवधारणा पर 2772 करोड़ से एक्सपो सिटी को विकसित किया जाएगा। 193 हेक्टेयर में बसाई जाने वाली इस अत्याधुनिक टाउनशिप में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल, रोजमर्रा व जीवन से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। टाउनशिप में पर्यावरण संरक्षण से काफी लाभ मिलेगा।
काशी के प्राचीन व आध्यात्मिक धरोहर को समावेशित करते हुए दुनिया के सबसे पुराने शहर में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि हरहुआ में वर्ल्ड सिटी एक्स्पो के लिए काम चल रहा है। इसमें "20 मिनट नेबरहुड" के शहरी नियोजन की अवधारणा पर टाउनशिप विकसित किया जाएगा। जहां लोग 20 मिनट में पैदल, साइकिल या इलेक्ट्रिक व्हीकल से यात्रा करके प्रमुख सुविधाओं तक पहुंच सकेंगे। यहां कार्यालय, दुकानें, रेस्तरां खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन जैसी सुविधाएं सहजता से प्राप्त होंगी। शहरीकरण की इस योजना में टाउनशिप को बनाने में कॉम्पैक्ट सिटी की भावना को भी ध्यान में रख कर तैयार किया जा रहा है।
वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि "20 मिनट नेबरहुड" योजना को मूर्त रूप देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जायेगा, जिसमें फुटपाथ पर चलने के लिए अच्छी सुविधा, ई-बाइक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। ई बसों की सुगम व्यवस्था, नगर नियोजन के इस प्रयास से गाड़ियों की आवश्यकता कम हो जाती है। वाहनों पर निर्भरता कम होने से कार्बन उत्सर्जन और वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है, जिससे पर्यवारण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।