वाराणसी : घसियारी टोला में शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं का धरना जारी, बेमियादी आंदोलन की दी चेतावनी
वाराणसी। दुर्गाकुंड क्षेत्र के घसियारी टोला में शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं का धरना पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान महिलाओं ने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। वहीं मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
महिलाएं शराब की दुकान के बाहर बैठकर विरोध जाता रही हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि हम यहां शराब की दुकान नहीं चलने देंगे, क्योंकि शराब की दुकान के बगल में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा है। इसके कुछ दूर पर संकट मोचन मंदिर है तथा दूसरी तरफ मानस मंदिर एवं दुर्गाकुंड मंदिर है। यहां शराब पीने आने वाले लोगों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाएगा। यहां घसियारी टोला में महिलाएं काम करती हैं जो पैसा कमाती हैं पुरुष उनसे पैसा लेकर जबरदस्ती शराब पी जाते हैं और घर में मारपीट की घटना करते हैं।
महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर कई बार मंत्री, विधायक और अफसरों से गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में भी पत्रक दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ रहा है। चेताया कि जब तक शराब की दुकान यहां से हटाई नहीं जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।