वाराणसी :  अपार्टमेंट से गिरकर महिला की मौत, मकान मालिक गए थे बाहर, चोरी की नीयत से घुसी थी 

जैतपुरा थाना के संजय नगर कालोनी काटन मिल के पास छत से गिरकर महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुटी रही। महिला अपार्टमेंट में काम करती थी। 
 

वाराणसी। जैतपुरा थाना के संजय नगर कालोनी काटन मिल के पास छत से गिरकर महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुटी रही। महिला अपार्टमेंट में काम करती थी। 

रेनू (35 वर्ष) संजय नगर के एक अपार्टमेंट में काम करती थी। इस समय अपार्टमेंट के मालिक कहीं बाहर गए हुए हैं। बताया जा रहा कि नौकरानी चोरी की नीयत से घर के अंदर घुसी थी। चोरी करने के बाद पीछे से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी। उसी दौरान तीसरे माले से नीचे गिर पड़ी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद जैतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।