वाराणसी : युवती ने फांसी के फंदे से लटककर दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस 

लंका थाना के नरोत्तमपुर में युवती फांसी के फंदे से लटकती मिली। परिजन आननफानन में उसे नीचे उतारकर समीप स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं छानबीन में जुटी रही। 
 

वाराणसी। लंका थाना के नरोत्तमपुर में युवती फांसी के फंदे से लटकती मिली। परिजन आननफानन में उसे नीचे उतारकर समीप स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं छानबीन में जुटी रही। 

नरोत्तमपुर प्लाट नंबर चार आरपीएस स्कूल के सामने मकान में धर्मेंद्र सिंह का परिवार रहता है। उनकी पुत्री आस्था उर्फ ब्यूटी ने घर में साड़ी के सहारे फांसी के फंदा से लटककर जान दे दी। परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 


 
लोगों की मानें तो युवती की शादी तय हो गई थी। शादी की कई रश्में भी हो चुकी थीं। संभवतः वह शादी से खुश नहीं थी। इसलिए आत्मघाती कदम उठाया होगा। बहरहाल, पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।