वाराणसी : 10 करोड़ की ठगी की आरोपी महिला कारोबारी हरियाणा से गिरफ्तार, छह थानों में दर्ज हैं मुकदमे, लगेगा गैंगस्टर
वाराणसी। दोस्ती और व्यापार के नाम पर बनारस के व्यापारियों से करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने की आरोपी महिला कारोबारी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला रिचा भार्गव के खिलाफ वाराणसी के चेतगंज, लंका, कोतवाली और चौक थानों में धोखाधड़ी के कुल छह मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार चल रही थी और हरियाणा में लग्जरी लाइफ जी रही थी।
रिचा भार्गव को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने पति शरद भार्गव के साथ मिलकर कई व्यापारियों को मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया। आरोप है कि दोनों ने कारोबार में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये लिए और बाद में रकम हड़प ली।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक शरद भार्गव के खिलाफ पहली प्राथमिकी वर्ष 2014 में लखनऊ में दर्ज की गई थी। उस समय 1.63 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया था। इसके बाद वाराणसी के चेतगंज थाने में तीन करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का केस दर्ज हुआ। लंका थाने में 2 लाख रुपये की ठगी, कोतवाली थाने में 1.35 करोड़ रुपये और चौक थाने में 1.15 करोड़ रुपये की ठगी के मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में रिचा भार्गव को सह अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ठगी से प्राप्त धन से आरोपी दंपती हरियाणा में ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे थे। वे महंगे होटलों में ठहरते थे और लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल करते थे। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने रिचा भार्गव से पूछताछ शुरू कर दी है और ठगी की रकम से खरीदी गई संपत्तियों का भी ब्यौरा जुटाया जा रहा है। पुलिस आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की तैयारी में है।