वाराणसी : जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिला पर फरसे से जानलेवा हमला
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में शनिवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक महिला पर फरसे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल सुनीता देवी पत्नी मुन्ना पटेल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मुन्ना पटेल और उनके पटीदारों के बीच भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार को इसी विवाद को लेकर विपक्षी पक्ष के कुलदीप, विक्रम, चंद्रावती, नीतू और श्रेयांश मुन्ना पटेल के घर पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि जब सुनीता देवी ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और विपक्षियों ने उन पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान आरोपियों ने फरसे से सुनीता देवी के सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के अनुसार, वार इतना गंभीर था कि सिर की हड्डी टूटकर अंदर धंस गई। खून से लथपथ सुनीता देवी को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक बताई है और उन्हें गहन उपचार में रखा गया है। घायल महिला के पति ने मिर्जामुराद थाने में नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।