वाराणसी : तीन दिन करूंगा पूजा, परेशान मत करना, कमरे से दुर्गंध आने पर दरवाजा तोड़ा तो फंदे से लटकती मिली युवक की लाश
वाराणसी। युवक ने महाशिवरात्रि से एक दिन पहले घरवालों से कहा कि तीन दिन कमरा बंद कर शंकर भगवान की पूजा करूंगा, मुझे परेशान मत करना। कमरे से जब दुर्गंध आने लगी तो दरवाजा तोड़कर देखा गया तो फांसी के फंदे से लटकती उसकी लाश मिली। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव का है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
लक्ष्मणपुर गांव निवासी संजय कुमार (35 वर्ष) पेन्टिंग का कार्य करता था। पारिवारिक विवाद के कारण उसकी पत्नी विगत 5 वर्षों से अपने बच्चे के साथ मायके में रह रही थी। मृतक संजय की मां कलावती देवी ने बताया कि चार बेटों में संजय सबसे बड़ा था, शिवरात्रि के एकदिन पूर्व उसने कहा कि मैं दरवाजा बंद कर तीन दिनों तक शंकर भगवान की पूजा करूंगा, मुझे कोई परेशान मत करना। कमरे से दुर्गन्ध आने पर दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़वाकर अंदर गई। कमरे में कुंडी से रस्सी के सहारे युवक का शव लटकता मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। कमरे से दरवाजे पर लिखा मिला कि मैं अपनी मर्जी से फांसी लगा रहा हूं।