वाराणसी : बेटी हुई तो बीवी को भेज दिया मायके, पति ने दिया तलाक, सात पर मुकदमा
बेटी पैदा होने और दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को मायके भेज दिया। वहीं पति ने फोनकर तलाक भी दे दिया। विवाहिता की तहरीर पर बड़ागांव थाने में पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Dec 3, 2023, 11:55 IST
वाराणसी। बेटी पैदा होने और दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को मायके भेज दिया। वहीं पति ने फोनकर तलाक भी दे दिया। विवाहिता की तहरीर पर बड़ागांव थाने में पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बड़ागांव थाना के बसनी बाजार निवासी रफीक अंसारी की पुत्री कमरूद्दीन की शादी जून 2021 में मिर्जापुर जिले के चुनार थाना के कुसहां अदलपुरा निवासी अयूब अंसारी के पुत्र अब्दुल हमीद के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में वाहन, पैसा और सोने की चेन की मांग कर रहे थे।
आरोप लगाया कि मांग पूरी न होने पर कमरून्निशा को ससुराल पक्ष के लोग मारते-पीटते थे। सिंतबर 2022 में कमरून्निशा ने एक पुत्री को जन्म दिया। इससे नाराज होकर ससुराल वालों ने उसे मायके भेज दिया।