Varanasi Weather : तीखी धूप और उमस ने किया बेहाल, वाराणसी में दो दिन बारिश का यलो अलर्ट 

सावन में तीखी और उमस लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है। गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक वाराणसी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, हल्की बारिश होगी। 
 

वाराणसी। सावन में तीखी और उमस लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है। गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक वाराणसी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, हल्की बारिश होगी। 

गुरुवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक होकर 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी की मात्रा 90 फीसदी से अधिक रही। इससे उमस से लोग परेशान दिखे। 

मौसम विभाग ने वाराणसी में दो दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसे में फिलहाल गर्मी औऱ उमस से बहुत राहत की उम्मीद नहीं है।