Varanasi Weather : वाराणसी में पांच दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट, गंगा के जलस्तर में वृद्धि 

मानसून वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में पूरी तरह से सक्रिय है। इसके चलते बारिश भी हो रही है। बारिश के बाद गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी गई। गंगा का जलस्तर 52 सेंटीमीटर तक बढ़ा है। मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 
 

वाराणसी। मानसून वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में पूरी तरह से सक्रिय है। इसके चलते बारिश भी हो रही है। बारिश के बाद गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी गई। गंगा का जलस्तर 52 सेंटीमीटर तक बढ़ा है। मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

जून में अभी तक 13 फीसदी कम बारिश हुई है। मानसून की सक्रियता के बावजूद वाराणसी में भारी बारिश नहीं हुई। हालांकि आसपास के इलाकों में तेज बारिश का असर गंगा के जलस्तर पर पड़ा है। एक ही दिन में गंगा का जलस्तर लगभग आधा मीटर से अधिक बढ़ गया। मंगलवार की शाम गंगा का जलस्तर 59.28 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो सोमवार की सुबह 58.72 मीटर था। 

वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 मीटर ननीचे 34.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून एक्टिव है। हालांकि कहीं-कहीं बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।