Varanasi weather : बादलों की सक्रियता बढ़ी, वाराणसी में पांच दिन भारी बारिश का यलो अलर्ट
कई दिनों से तीखी धूप और गर्मी झेल रहे काशीवासियों को जल्द ही इससे निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग ने वाराणसी और आसपास के इलाकों में 22 से 26 अगस्त तक पांच दिन भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद वाराणसी के तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस और गर्मी से राहत के आसार हैं।
Aug 20, 2025, 12:03 IST
वाराणसी। कई दिनों से तीखी धूप और गर्मी झेल रहे काशीवासियों को जल्द ही इससे निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग ने वाराणसी और आसपास के इलाकों में 22 से 26 अगस्त तक पांच दिन भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद वाराणसी के तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस और गर्मी से राहत के आसार हैं।
मंगलवार को भी दिन में धूप-छांव का खेल जारी रहा। इस दौरान कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी की मात्रा 80 फीसदी से अधिक रही।
मौसम विभाग ने 22 से 26 अगस्त तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पांच दिनों तक वाराणसी में तेज बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी।