Varanasi Weather : वाराणसी में 15 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवा, ठंड बढ़ी, मौसम विभाग का आया अलर्ट
वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी जारी है। वाराणसी में 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। पिछले तीन-चार दिनों से अच्छी धूप ने ठंड व गलन से राहत दिलाई लेकिन, शुक्रवार की रात से चल रही हवा ने मौसम में नमी फिर बढ़ा दी है। इससे पारा थोड़ा लुढ़क गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में वाराणसी समेत आसपास के जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं।
शुक्रवार की रात से ही हवा चल रही है। हालांकि शनिवार की सुबह धूप निकली। वाराणसी का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो ठंड अपने विदाई की ओर है। इसी बीच पछुआ हवा चलने लगी है। अगले दो-तीन दिनों तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव दिख सकता है। इससे गलन थोड़ी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। हालांकि कोहरा को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर में हल्की बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं।