Varanasi Weather : पश्चिमी विक्षोभ से बदला बनारस का मौसम, हवा के साथ बारिश से गिरा तापमान, जानिये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल
वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बनारस में मौसम बदला। गुरुवार को दिन में तेज हवा के साथ हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।
दो दिन पहले वाराणसी में तीखी धूप लोगों को बेहाल कर रही थी। तापमान 40 डिग्री को पार कर गया था। लोगों को भीषण गर्मी का आभास हो रहा था। हालांकि बुधवार से मौसम ने करवट ली। नम हवाओं के चलते से तापमान में मामूली गिरावट आई। वहीं गुरुवार की दोपहर तेज हवा के साथ बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। हालांकि बेमौसम बारिश से दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान हुआ है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन हुआ है। अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।