Varanasi Weather : वाराणसी में मौसम में उतार-चढ़ाव, आंधी बारिश का अलर्ट, जानिये मौसम विभाग का पूर्वानुमान
वाराणसी। इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है। शनिवार को नम हवा चलने से तापमान में थोड़ी सी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने रविवार को वाराणसी समेत यूपी के 33 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले तीन-चार दिनों से तीखी धूप और हवा न चलने की वजह से उसम और गर्मी बढ़ गई थी। हालांकि रविवार को हवा में नमी रही। इसका असर तापमान पर दिखा और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया। अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते यूपी के कई हिस्सों में आंधी-बारिश हुई। वहीं रविवार को भी मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने वाराणसी, चंदौली समेत प्रदेश के 33 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं।