Varanasi Weather : मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, कभी धूप तो कभी छांव, फिर बारिश, जानिये क्या है आईएमडी का अलर्ट 

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कभी धूप तो कभी छांव हो रही है। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार 27 फऱवरी तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। इस दौरान 26 और 27 फरवरी को बारिश हो सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। 
 

वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम (Varanasi Weather) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कभी धूप तो कभी छांव हो रही है। IMD की वेबसाइट के अनुसार 27 फऱवरी तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। इस दौरान 26 और 27 फरवरी को बारिश हो सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। 

पिछले चार-पांच दिनों से मौसम बिगड़ा है। फरवरी के पहले पखवारे में मौसम साफ था तो अच्छी धूप खिल रही थी। हालांकि इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया। इसकी वजह से मौसम बिगड़ गया। आसमान में बादल घुमड़ने लगे। वहीं दो दिन पहले हल्की बारिश व बूंदाबादी भी हुई। इससे सर्दी थोड़ी बढ़ गई। ग्रामीण के साथ शहरी इलाके में सुबह व शाम के वक्त ठंड का एहसास हो रहा है। 

आईएमडी (IMD) की वेबसाइट के अनुसार 25 फरवरी तक कभी धूप और कभी छांव होती रहेगी। वहीं 26 व 27 फरवरी बादलों की सक्रियता बढ़ने की वजह से कहीं-कहीं बूंदाबादी और बारिश हो सकती है। 28 फरवरी से मौसम साफ होने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 से 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।