Varanasi Weather : वाराणसी में बदला मौसम, सुबह रिमझिम बरसात, आज आंधी-बारिश का अलर्ट

मानसून एक्टिव हो गया है। इसकी वजह से यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। रविवार की सुबह वाराणसी में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के 57 जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसमें वाराणसी, चंदौली और आसपास के जिले भी शामिल हैं। वैसे वाराणसी के आसपास जिलों में शनिवार को भी जोरदार बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है। वहीं उमस भऱी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। 
 

वाराणसी। मानसून एक्टिव हो गया है। इसकी वजह से यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। रविवार की सुबह वाराणसी में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के 57 जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसमें वाराणसी, चंदौली और आसपास के जिले भी शामिल हैं। वैसे वाराणसी के आसपास जिलों में शनिवार को भी जोरदार बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है। वहीं उमस भऱी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। 

बुंदेलखंड और पश्चिम बंगाल से बिहार से रास्ते मानसून की दो शाखाएं यूपी में एंट्री ले चुकी हैं। मानसून इस समय प्रदेश में एक्टिव है। इसके चलते किसी न किसी हिस्से में बारिश और बूंदाबादी का दौर जारी है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं बूंदाबादी और बारिश भी हो रही है। बारिश के दौरान आंधी व आकाशीय बिजली का प्रकोप भी जारी है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। 

मौसम विभाग ने वाराणसी समेत यूपी के 57 जिलों में रविवार को आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में वाराणसी में झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी और आकाशीय बिजली का प्रकोप भी दिखेगा। इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है और गर्मी से लोगों को काफी राहत के आसार हैं।