Varanasi Weather: बनारस में बदल गया मौसम, झमाझम बारिश से लुढ़का तापमान, उमस व गर्मी से मिली राहत, जानिए आने वाले तीन दिनों में कैसा रहेगा मौसम

 

वाराणसी। काशी सहित आसपास के जिलों में मानसून इन दिनों सक्रिय दिख रहा है। गुरुवार को अचानक से हुई झमाझम बारिश ने पूरे शहर को भिगोया। इस सप्ताह लोग गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान नजर आ रहे थे। गुरुवार को हुई बारिश के बाद उमस और गर्मी से निजात मिल गई। इस सप्ताह सोमवार से आसमान में धूप-छांव का खेल जारी रहा। 

गुरुवार को इंद्र देव ने प्रसन्न होकर पुरे शहर को बरसात के पानी से तृप्ति कर दिया है। वहींनगर निगम और यातायात विभाग के लिए चुनौती का सबक भी बनने वाला है। कई इलाके में पानी भर जाने से लोग रुक गए हैं। पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं और जब पानी कम होगा एक साथ लोग चलेंगे तो जाम की समस्या खड़ी हो जाएगी। 

पूरे बनारस सहित आसपास के क्षेत्र में गरज के साथ बारिश हो रही है। वही लोग बारिश से बचने के लिए छाते का प्रयोग कर रहे हैं। जिनको आवश्यक कार्य है या जल्दी है वे लोग अपने गंतव्य को जाने पर विवश है और भीगते हुए अपने गंतव्य को जा रहे हैं। बारिश के साथ ही काफी तेज से बिजली भी चमक रही है। वैसे भी पूरे शहर में थोड़ी सी बारिश के बाद जगह-जगह समस्याएं दिखने लगती है। कहीं पानी इकट्ठा हो जाता है तो कहीं सीवर ओवरफ्लो करके बहने लगता है। तो कहीं लोगों के घरों में सीवर का गंदा पानी भी घुस जाता है। बरसात  लोगों को जहां गर्मी से राहत दिलाता है तो वही कि बरसात से लोग परेशान भी होते हैं।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित भू भौतिकी विभाग के प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इस दौरान हल्की से तेज बारिश हो सकती है। पिछले दिनों तीखी धूप और उमस से लोग बेहाल रहे। इसके बाद मौसम ने करवट ली। पिछले तीन-चार दिनों ने मानसून की सक्रियता जारी है। दो दिन पहले झमाझम बारिश हुई। वहीं बूंदाबादी का दौर जारी है। बृहस्पतिवार को काशी में तेज गरज चमक के साथ बरसात हो रही है। अच्छी बरसात होने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है।