Varanasi Weather: बनारस में बदला मौसम, कई इलाकों में बारिश, कई जगहों पर छाये बादल, जानिए मौसम विभाग का अनुमान
शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम सुहावना होने के साथ ही यहां ठंडी हवाओं ने तापमान गिराने का काम किया है। इससे आमजन को काफी राहत महसूस हुई। मौसम में नमी आने से लोगों ने काफी राहत महसूस किया। नम हवाओं के चलते वाराणसी में तापमान 5 डिग्री नीचे आ गया है।
मानसून की सक्रियता के चलते आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। इसके चलते शनिवार की सुबह आसमान में धूप-छांव का खेल जारी रहा। सुबह के वक्त धूप खिली थी, लेकिन दोपहर होते होते बादलों के चलते धूप बेअसर रही। धूप बेअसर होने और लू का प्रकोप समाप्त होने से तपिश से राहत जरूर मिली है, लेकिन उमस बढ़ गई है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा। कभी धूप तो कभी बादल दिखाई देंगे। नमीयुक्त हवा चलती रहेगी। मानसून सक्रिय हो गया और बिहार में दस्तक दे दी है। इसके चलते वाराणसी व आसपास के इलाके में 25 जून तक पहुंचने के आसार हैं। उसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है।