Varanasi Weather: वाराणसी में इस सप्ताह नहीं होगी बारिश, 2 डिग्री बढ़ेगा तापमान, पुरवईया बदल सकती है मौसम की चाल, मौसम विभाग का अनुमान

 

वाराणसी। काशी में बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है। जिसके कारण मनुष्य, पशु, पक्षी गर्मी और उमस से परेशान और बेहाल है। इससे जिले में इस सप्ताह मानसून की सक्रियता कम रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। 

मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। तापमान में 2 डिग्री तक वृद्धि देखी जा सकती है। शनिवार के दिन भी लोग धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। धूप रहने के कारण इन दिनों गर्मी से निजात मिलती नहीं नजर आ रही है। बीते सप्ताह से मौसम बदलने के कारण, बारिश भी नहीं हो रही है। बिजली गुल होते ही लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है, लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। इससे आवागमन में राहगीरों और स्कूली बच्चों को बहुत परेशानी हुई। पूरवा हवा तो चल रही है परंतु लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल रहा है। 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी नागपुर की तरफ ज्यादा बरसात हो रही है। अपने क्षेत्र में होनी चाहिए थी क्योंकि पूर्वी हवा चल रही है लेकिन बादल यहां पर बन नहीं रहे और बादल कहीं से आ भी नहीं रहे। ऐसे में बरसात की संभावनाएं कम है। धूप भी खिला हुआ है, तो उमस की संभावना है ज्यादा है। 

आसमान साफ होने के कारण सूरज की रोशनी पूरी जमीन पर पड़ रही है। जिसके कारण लोग गर्मी और उम्मीद से परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी ऐसी कोई बरसात होने की संभावना नजदीक में नहीं दिख रही है अगर बरसात होने की संभावना बनेगी तो कम से कम चार-पांच दिनों के बाद ही बन रही है। उन्होंने कहा कि हिमालय के क्षेत्र में थोड़ी बारिश है उन्होंने कहा कि हिमालय के क्षेत्र की बारिश का मैदानी क्षेत्र में कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा है।