Varanasi Weather: वाराणसी में कम हुआ चक्रवाती तूफ़ान ‘दाना’ का असर, जानिए आगे के मौसम का हाल
Oct 29, 2024, 11:26 IST
वाराणसी। जनपद में चक्रवाती तूफ़ान ‘दाना’ का असर समाप्त हो गया है। दो दिनों तक अपना असर दिखाने के बाद मौसम सामान्य हुआ है। मंगलवार को मौसम सामान्य होते ही धूप नजर आई, हालांकि धूप का असर थोड़ा कम ही नजर आ रहा है।
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में तापमान में कमी आने से लोगों में कंबल, स्वेटर समेत गर्म कपड़े निकाल लिए थे। हालांकि चक्रवाती तूफ़ान का असर समाप्त होने पर मौसम में थोड़ी राहत की संभावना है।
चक्रवाती तूफ़ान के कारण रात में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लोगों ने रात में पंखा बंद कर दिया था। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफ़ान का प्रभाव वाराणसी, चंदौली समेत पूर्वांचल पर पड़ा था। इस दौरान हवा की स्पीड 10 किमी प्रति घंटे की रही। हालांकि आज से मौसम में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
BHU मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि चक्रवात का असर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। अगले तीन से चार दिनों तक मौसम में नरमी बनी रहेगी। इस बीच छिटपुट बारिश के भी आसार हैं।