Varanasi Weather : मौसम साफ होने के बाद फिर बढ़ेगा तापमान, जानिये आगे के मौसम का पूर्वानुमान
वाराणसी। मई के शुरूआत से अब तक मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। इसके चलते तापमान में कभी वृद्धि तो कभी गिरावट देखने को मिली। गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। हालांकि अब मौसम साफ होने के आसार है। इसके बाद तीखी धूप व गर्म हवा का दौर जारी हो सकता है। इससे तापमान में तेजी से वृद्धि के आसार हैं। ऐसे में लोगों को फिर से अप्रैल जैसी भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी।
रविवार को दिन में धूप रही। इससे लोग उमस और गर्मी से परेशान दिखे, लेकिन शाम को धूल भरी आंधी के चलते गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। शनिवार को तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस और रविवार को तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार को भी धूल भरी आंधी के साथ ही आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं। इसके बाद मौसम साफ होने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में वृद्धि के आसार हैं। तीखी धूप के साथ गर्म हवा चल सकती है। ऐसे में लोगों को गर्मी की तपिश झेलनी पड़ेगी।