Varanasi Weather : वाराणसी में रिमझिम बारिश, नम हवाओं के चलते कम हुआ तापमान, जानिये आगे के मौसम का पूर्वानुमान 

मंगलवार की सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। नम हवा के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। हल्की से तेज बारिश के आसार हैं। 
 

वाराणसी। मंगलवार की सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। नम हवा के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। हल्की से तेज बारिश के आसार हैं। 

सोमवार की दोपहर बाद धूप खिली थी। इससे तापमान थोड़ा बढ़ा, लेकिन रात में नम हवा के चलते तापमान में गिरावट आई। वहीं मंगलवार की सुबह से ही रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहाना हो गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय मानसून एक्टिव है। ऐसे में इस सप्ताह मौसम ऐसा ही रहेगा। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। बारिश से तापमान में और गिरावट आ सकती है।