Varanasi Weather : धूप बेअसर, वाराणसी में सात डिग्री पहुंचा पारा, ठंड और गलन ने किया बेहाल, जानिये मौसम विभाग का अलर्ट
वाराणसी। साल के आखिरी दिनों में ठंड सितम ढा रही है। वाराणसी में रात का तापमान गिरकर सात डिग्री पर पहुंच गया, जो सीजन में सबसे कम है। मंगलवार को दोपहर में धूप खिली। वहीं बुधवार की सुबह से ही धूप निकली है, लेकिन गलन और ठंड के सामने धूप बेअसर साबित हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप खिलने के बाद ठंड से मामूली राहत मिल सकती है। हालांकि रात में कड़ाके की ठंड रहेगी। वहीं कोहरा भी घना होगा।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक सुबह घने कोहरे और रात में कड़ाके की ठंड की संभावना जताई है। लोगों को सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।